ठियोग में फागू ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

rakesh nandan

03/12/2025

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ फागू स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम के सुरक्षित रख-रखाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जांच की।

उपायुक्त ने वेयरहाउस में पुलिस गार्द, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा सिस्टम, अग्निशामक यंत्र, बिजली आपूर्ति और अन्य सुरक्षा मानकों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक और व्यवस्थित पाई गईं, तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का सही ढंग से पालन किया जा रहा है।

निरीक्षण प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे, जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि निरीक्षण पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो और सभी सुरक्षा उपायों की पुष्टि की जा सके।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना०) ठियोग डॉ. शशांक गुप्ता, नायब तहसीलदार निर्वाचन संजीव शर्मा, निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और समय-समय पर ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे।