
प्रदेश सरकार द्वारा व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबल का बाग में 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी टेलीकॉम विषय का अध्ययन कर रहे हैं। 11वीं के 10 छात्र 9 से 12 दिसंबर तक ओजेटी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं, जिसमें उन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर, साइबर सिक्योरिटी, एआई, माइक्रोवेव, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य दूरसंचार उपकरणों की प्रायोगिक जानकारी दी जा रही है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल विकसित करना है।
