टैक्सी मैक्सी यूनियन जिला सिरमौर ने आज अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ए.एसपी सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से निजी गाड़ियों द्वारा अवैध रूप से सवारियां ढोने की समस्या से अवगत करवाते हुए इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त यूनियन ने नाहन शहर में स्थायी टैक्सी स्टैंड निर्माण तथा पूर्व में टैक्सी खड़ी करने के लिए चिह्नित स्थानों पर खड़े निजी वाहनों को हटाने की भी मांग उठाई।
मीडिया से बातचीत करते हुए टैक्सी मैक्सी यूनियन सिरमौर के अध्यक्ष आकर्षण शर्मा ने कहा कि यूनियन लगातार अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाती रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों की निजी गाड़ियां खुलेआम सवारियां ढो रही हैं, जिससे स्थानीय टैक्सी चालकों और ऑपरेटरों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक सरकार को नियमित रूप से टैक्स देते हैं, बावजूद इसके उन्हें सवारियां नहीं मिल पा रही हैं, जबकि निजी वाहन नियमों की अनदेखी करते हुए यात्रियों को ढो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नाहन शहर में टैक्सी स्टैंड न होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।
आकर्षण शर्मा ने आरोप लगाया कि जिन स्थानों को पहले टैक्सी स्टैंड के लिए चिन्हित किया गया था, वहां अब निजी वाहनों ने कब्जा जमा लिया है। जब टैक्सी चालक उन्हें हटने के लिए कहते हैं तो विवाद और झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।यूनियन ने एक बार फिर एसपी सिरमौर से मांग की है कि टैक्सी चालकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अवैध रूप से सवारियां ढोने वाले निजी वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
