टाटा स्टील लुधियाना में 162 पदों पर नियुक्ति, इंटरव्यू 18 अगस्त को

टाटा स्टील, कोहिरा, लुधियाना में कार्य करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के कुल 162 पदों पर चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह भर्ती टेरियर सिक्योरिटी सर्विसेज (प्रा.) लि., बैड्डी (हिमाचल प्रदेश) द्वारा की जा रही है।

इंटरव्यू की तिथि और स्थान

पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे
उप-रोज़गार कार्यालय, घुमारवीं, जिला बिलासपुर (हि. प्र.) में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

पदों का विवरण

  • असाइनमेंट मैनेजर – 4 पद

  • सुरक्षा पर्यवेक्षक – 10 पद

  • सुरक्षा प्रहरी – 120 पद

  • विशेष सुरक्षा प्रहरी – 20 पद

  • संगणक परिचालक – पद संख्या अधिसूचना अनुसार

योग्यता एवं आयु सीमा

  • आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष

  • असाइनमेंट मैनेजर – जेसीओ रैंक भूतपूर्व सैनिक

  • सुरक्षा पर्यवेक्षक – 10+2

  • सुरक्षा प्रहरी – 10वीं

  • विशेष सुरक्षा प्रहरी – 10वीं + फायर डिफेंस डिप्लोमा

  • संगणक परिचालक – स्नातक + कंप्यूटर डिप्लोमा

मानदेय

मासिक वेतन ₹18,236 से ₹33,975 निर्धारित।

अन्य आवश्यकताएं

  • न्यूनतम लंबाई 5 फीट 7 इंच

  • हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी

  • रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य

  • साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रमाण पत्र एवं हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य।

संपर्क

भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए कॉल करें: 7207500008