राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में ढांचागत सुधार के लिए निरंतर अभूतपूर्व निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं सामान्य परिवारों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 100 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई के अधीन करने का निर्णय लिया है। इससे सीबीएसई स्तर की सुविधाएं गांवों में भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक लाने के लिए भी सरकार ने विस्तृत योजना बनाई है। इसी कड़ी में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी, नैफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी सहित 9 सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित किए जाएंगे, जिससे लोगों को पीजीआई स्तर की सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में अलग मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण भी प्रस्तावित है।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि ताल स्कूल के पुराने भवन व प्रयोगशाला के पुनर्निर्माण के लिए वह मुख्यमंत्री से आवश्यक बजट का प्रावधान करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री ने बिना केंद्र सहयोग के प्रदेश सरकार की अपनी संसाधनों से विशेष पैकेज जारी किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अतुल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में नागरिक आपूर्ति निगम के बीओडी सदस्य विक्रम शर्मा, एचपीएमसी बीओडी सदस्य राजेश ठाकुर, कांग्रेस नेता राकेश वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष संजीवन पटियाल, शिक्षक, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।