टाहलीवाल में डीसी–एसपी का औचक निरीक्षण

rakesh nandan

03/12/2025

टाहलीवाल नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिलाधीश जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र, मुख्य बाजार और आस-पास की सड़कों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एएसपी संजीव भाटिया, एसडीएम विशाल शर्मा, नगर पंचायत प्रधान प्रकाश चंद, उपप्रधान गुरनाम सिंह, अन्य सदस्य और स्थानीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान डीसी जतिन लाल ने बाजार में पार्किंग और रेहड़ी-फड़ी गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य बाजार में एक निर्धारित हिस्से को नो पार्किंग–नो वेंडिंग जोन घोषित करने और भीड़भाड़ रोकने के लिए बसों के ठहराव का समय और स्थान तय करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि बाजार का सुचारू संचालन रखकर लोगों की सुविधा सुनिश्चित की जाए। जतिन लाल ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की, ताकि बाजार को तंग रहित और व्यवस्थित बनाया जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेगा। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पंजाब सीमा से सटे क्षेत्रों में आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पुलिस टीम लगातार सक्रिय है और आवश्यकतानुसार मौके पर तैनाती बढ़ाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने यातायात, पार्किंग और सुरक्षा से जुड़ी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। डीसी ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उचित समाधान का भरोसा दिया।