राज्य स्तरीय “समर्थ-2025” सुरक्षित निर्माण प्रतियोगिता के तहत सीएसएससी साइंस म्यूजियम, अन्नदपुर शोघी में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिरथीपुर के छात्र सूर्यांश ने प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला ऊना का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, शिमला द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न जिलों से कुल 22 सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रस्तुत किए गए।
उपलब्धि पर सम्मान
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सूर्यांश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपायुक्त ने कहा कि सूर्यांश ने अपने नवाचार और प्रतिभा से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे शिक्षा विभाग और माता-पिता का नाम रोशन किया।
मॉडल की विशेषताएँ
उपनिदेशक ऊना अनिल कुमार ने बताया कि सूर्यांश द्वारा तैयार किया गया मॉडल एक भूकंप-रोधी एवं आपदा-प्रतिरोधी घर का प्रतिरूप है, जो बादल फटने जैसी आपदा में भी सुरक्षित रहता है।
- 
वर्षा और बहाव के पानी के लिए विशेष पाइप व्यवस्था 
- 
भवन संरचना की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली डिज़ाइन 
आगामी प्रदर्शनी
सुरक्षित निर्माण मॉडल आगामी राज्य स्तरीय आपदा न्यूनीकरण प्रदर्शनी “समर्थ-2025” में 14 अक्टूबर को रिज मैदान, शिमला में प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं सूर्यांश को सम्मानित करेंगे।
प्रशिक्षण एवं जागरूकता
डीडीएम ऊना के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक राजन शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने और नवाचारों को मूर्त रूप देने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है।
 
					