वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकार की बड़ी पहलें : सांसद सुरेश कश्यप

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारत इस समय तेजी से जनसांख्यिकीय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि वृद्ध जनसंख्या (60 वर्ष या उससे अधिक आयु) वर्ष 2011 के 10 करोड़ से बढ़कर 2036 तक 23 करोड़ से अधिक हो जाएगी। “2036 तक हर सात में से एक भारतीय वरिष्ठ नागरिक होगा — यह परिवर्तन देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे में बुनियादी बदलाव लाएगा,” उन्होंने कहा। उन्होंने बताया कि इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने घटती प्रजनन दर और बढ़ती जीवन प्रत्याशा से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अनेक नीतियां, कार्यक्रम और कानूनी प्रावधान लागू किए हैं।


वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए सरकार की प्रमुख पहलें

सुरेश कश्यप ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MoSJE) वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने वाला नोडल मंत्रालय है, जो वित्त, स्वास्थ्य, आयुष मंत्रालयों, राज्य सरकारों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। सरकार का लक्ष्य है — “हर वरिष्ठ नागरिक को सम्मान, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए।”


1. अटल पेंशन योजना (APY)

उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना, पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित एक प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना है। 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक इसमें शामिल हो सकते हैं। 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1,000 से ₹5,000 तक की गारंटीड मासिक पेंशन मिलती है। अब तक 8.27 करोड़ नागरिक इस योजना में नामांकित हो चुके हैं, जबकि प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियाँ (AUM) ₹49,000 करोड़ से अधिक हैं।


2. अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY)

यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक सशक्तिकरण और समावेशन पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य वृद्धजनों को समाज का सक्रिय हिस्सा बनाना और उनके कल्याण को सुनिश्चित करना है।


3. राष्ट्रीय वयोश्री योजना (RVY)

1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई यह योजना आयु-सम्बंधी विकलांगताओं से पीड़ित गरीब वरिष्ठ नागरिकों को चलने की छड़ियां, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, डेन्चर आदि उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराती है।
इनका निर्माण कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) द्वारा किया जाता है।


4. आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)

इस योजना के तहत नामांकित परिवारों को ₹5 लाख वार्षिक तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्राप्त होता है। कश्यप ने बताया कि 29 अक्तूबर 2024 को इस योजना का विस्तार किया गया, जिसके अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को, उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 40 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस योजना में नामांकित हो चुके हैं।


“वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, देश की संस्कृति की पहचान”

सुरेश कश्यप ने कहा कि “वरिष्ठ नागरिक केवल समाज के अनुभव का भंडार नहीं हैं, बल्कि वे हमारी परंपरा और संस्कृति की जीवित धरोहर हैं। उनका सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना हर नागरिक और सरकार का कर्तव्य है।”