जिला दिशा बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि दिशा बैठकों का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम्स की जमीनी प्रगति की समीक्षा करना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं का लाभ तभी आम नागरिकों तक पहुँच सकता है जब विभाग समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से काम करें।
सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, मनरेगा और अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश को पीएमजीएसवाई-IV में लगभग 2200 करोड़ रुपये तथा पीएमजीएसवाई-II में लगभग 2600 करोड़ रुपये की बड़ी राशि स्वीकृत हुई है, लेकिन इसके बावजूद कई सड़क परियोजनाएँ समय पर पूरी नहीं हो पाई हैं।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की गैर–मौजूदगी पर कड़ी नाराज़गी—तुरंत शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश
सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की अनुपस्थिति अत्यंत गंभीर और अस्वीकार्य है। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश के विकास की आधार रेखा हैं, लेकिन भारी बारिश से हुए नुकसान और केंद्र से मिली भारी भरकम राशि के उपयोग में हो रही देरी चिंताजनक है। कई प्रोजेक्ट 2016-17 से अधूरे पड़े हैं, जो संबंधित अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाते हैं।
पंचायत चुनाव टालने को लेकर सरकार पर निशाना—“आपदा बहाना, राजनीति जताना”
पंचायती राज चुनाव टालने पर मुख्यमंत्री के बयान का जवाब देते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि सरकार डिजास्टर एक्ट का बहाना बनाकर चुनाव प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से विलंबित कर रही है। उन्होंने तीखे सवाल उठाए—
“क्या स्कूल नहीं चल रहे?”
“क्या मैरिज सीज़न बंद है?”
“क्या बसें और परिवहन ठप है?”
“क्या सरकार जश्न नहीं मना रही?”
उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण सड़कों की स्थिति खराब है, तो यह प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है—चुनाव टालने का उचित आधार नहीं। एक तरफ सरकार बड़ी रैलियाँ कर रही है, दूसरी ओर आपदा से जूझ रहे परिवारों की अनदेखी हो रही है।
कश्यप ने कहा कि सरकार केवल लाभार्थियों को जुटाकर चेक बांटने और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता तीन साल के कार्यकाल में सरकार की असफलताओं को स्पष्ट रूप से देख चुकी है।
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएँ—“आगे का समय बताएगा”
अपने जिले सिरमौर से कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश कश्यप ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अध्यक्ष चुनने में काफी समय लगा, आगे यह देखना होगा कि संगठन किस दिशा में जाता है।
चार नए लेबर कोड मजदूरों के हित में—महत्वपूर्ण सुधार बताए
चार नए लेबर कोड लागू करने के मुद्दे पर सुरेश कश्यप ने कहा कि इससे संगठित और असंगठित दोनों तरह के श्रमिक वर्ग को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन सुधारों का सकारात्मक प्रभाव समाज और अर्थव्यवस्था दोनों पर दिखाई देगा।