लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को भारी बारिश से प्रभावित थली पुल का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
नया पुल बनेगा, एस्टीमेट तैयार होगा
मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि शिमला–मंडी संपर्क मार्ग बहाल करने के लिए नया डबल लेन पुल बनाया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को घराट नाला से घांघर तक साइट चयन के निर्देश दिए गए हैं। साइट तय होने के बाद ही पुल निर्माण का एस्टीमेट तैयार होगा। उन्होंने कहा कि डैम की वजह से पानी का स्तर हर साल बढ़ रहा है और थली पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। सरकार नया पुल बनाएगी ताकि भविष्य में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा जाएगा और एसजेवीएनएल व एनटीपीसी का सहयोग भी लिया जाएगा।
स्ट्रक्चर ऑडिट के बाद होगा फैसला
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थली पुल का स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जाए। इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि पुल से पैदल आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है या नहीं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने से पहले पुल का उपयोग लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
आईटीआई परिसर का निरीक्षण
विक्रमादित्य सिंह ने सतलुज नदी के पानी से प्रभावित आईटीआई परिसर का भी निरीक्षण किया।
यहां डंपिंग साइट बनाई जाएगी ताकि भविष्य में पानी परिसर में न आ सके।
फिलहाल एकत्रित पानी की निकासी के लिए पोकलेन मशीन तैनात की जाएगी ताकि बंद पड़ी आईटीआई जल्द बहाल हो सके।
डैम प्रभावित क्षेत्र के लिए व्यापक योजना
मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सुन्नी क्षेत्र डैम प्रभावित हो रहा है। पानी से लोगों की जमीन और संपत्तियां प्रभावित हो रही हैं। थली पुल पिछले वर्ष भी क्षतिग्रस्त हुआ था और सरकार ने मरम्मत करवाई थी, लेकिन इस साल फिर से नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते सचिवालय में एनटीपीसी, एसजेवीएनएल और अन्य हितधारकों की बैठक होगी। इसमें डैम प्रभावित क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाएगी ताकि भविष्य में नुकसान से बचा जा सके।
सेल्फी प्वाइंट और सड़क बहाली
मंत्री ने तत्तापानी स्थित सेल्फी प्वाइंट के पास डैम के पानी से क्षतिग्रस्त शिमला–करसोग मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक संपर्क मार्ग खोला जाए। इस मौके पर एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, चीफ इंजीनियर सुरेश कपूर, एसडीओ गोपाल देव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामा देवी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।