सुनी में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

rakesh nandan

27/12/2025

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय सुनी कॉलेज में किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता मेरा युवा भारत शिमला के जिला युवा अधिकारी विपिन कुमार ने की। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की एनएसएस यूनिट के सहयोग से किया गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों से आए लगभग 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विपिन कुमार ने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितेश ठाकुर, एनएसएस प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ. मनमोहन ठाकुर, सुष्मिता ठाकुर सहित विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए प्रोग्रामिंग अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। आयोजन को लेकर युवाओं और शिक्षकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।