सुजानपुर में दो सड़कों पर 1–30 दिसंबर तक यातायात बंद

rakesh nandan

29/11/2025

सुजानपुर क्षेत्र में सड़क अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इस संबंध में आदेश उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जारी किए।

उन्होंने बताया कि सुजानपुर–चरोट–चौरी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते इस मार्ग पर 1 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। कार्य अवधि में यातायात को सुजानपुर–पटलांदर सड़क से डायवर्ट किया गया है, ताकि लोगों को आवाजाही में असुविधा न हो और निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा सके।

इसी प्रकार, सुजानपुर उपमंडल में निहारी–बुहली सड़क पर चल रहे अपग्रेडेशन कार्य के कारण इस मार्ग पर 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक यातायात बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालक करोट–दोसरका–सुजानपुर, बड़बदार–बनाल–दोसरका–सुजानपुर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि दोनों सड़कों पर निर्माण एवं सुधार कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के लिए यातायात प्रतिबंध आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह असुविधा भविष्य में बेहतर सड़क सुविधाओं का लाभ प्रदान करेगी।