राज्य युवा उत्सव 25-26 का बिलासपुर में भव्य समापन

rakesh nandan

03/01/2026

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा बिलासपुर के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में आयोजित दो दिवसीय राज्य युवा उत्सव 2025-26 का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में प्रदेश सरकार के आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राज्य युवा उत्सव युवाओं को केवल सांस्कृतिक मंच ही नहीं देता, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में पैरालंपिक्स, एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ खेल और वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु राज्य सरकार ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 17 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। मंत्री ने बताया कि खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम एवं खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में 3% आरक्षण के तहत रोजगार प्रदान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक लगभग 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी जा चुकी है।

समापन समारोह में मंत्री ने सभी विजेता प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल तथा आयोजन से जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी उत्तम डोड, खेल अधिकारी मुख्यालय शिमला अनुराग वर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।