केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ में संस्कृत दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

रिकांगपिओ || 05 अगस्त 2025 || संस्कृत दिवस के अवसर पर आज केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ में जिला भाषा अधिकारी कार्यालय किन्नौर द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के महत्व से अवगत कराना और इसके संरक्षण तथा प्रचार का संदेश देना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ के प्रधानाचार्य श्री अनूप माथुर ने कहा कि संस्कृत भाषा हिंदी सहित अनेक भाषाओं की जननी है, और विद्यार्थियों को इसका ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को संस्कृत भाषा के शिक्षण में विशेष रुचि दिखानी चाहिए, जिससे विद्यार्थियों में इसे समझने और पढ़ने में रुचि उत्पन्न हो।

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी श्रीमती दीपा शर्मा ने बताया कि उनका विभाग समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि प्राचीन भाषाओं और बोलियों का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत भाषा को सम्मान देने और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया, जिससे वे इसे शीघ्र समझ सकें और गहराई से इसका ज्ञान प्राप्त कर सकें।

प्रतियोगिताओं के परिणाम:
संस्कृत दिवस के अवसर पर निबंध लेखन, श्लोकाचरण, और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कुल 12 विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता:

  • प्रथम स्थान: खुशी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिंग)

  • द्वितीय स्थान: सेजल (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग)

  • तृतीय स्थान: लोसर खांडों (उड़ान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ)

श्लोकाचरण प्रतियोगिता के विजेता:

  • प्रथम स्थान: समीक्षा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ)

  • द्वितीय स्थान: रीतिका (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिंग)

  • तृतीय स्थान: चिनमय शर्मा (केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ)

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता:

  • प्रथम स्थान: विनीता नेगी (पाइनवुड पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ)

  • द्वितीय स्थान: आरुषि ठाकुर (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी)

  • तृतीय स्थान: दीपिका नेगी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिंग)

इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के प्रति अपनी रुचि और सम्मान को बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया। सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, और आयोजकों ने इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Comment