आपदा में सराहनीय पहल, मनाली में मुफ्त होटल सेवा

सिरमौर के पांवटा साहिब निवासी स्नेही चावला ने आपदा के समय बड़ी मिसाल पेश की है। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों और फंसे पर्यटकों के लिए अपना मनाली स्थित बहुमंजिला होटल “द एक्सोटिक रिट्रीट” पूरी तरह मुफ्त कर दिया है।

सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त

आपदा से जूझ रहे लोग और पर्यटक होटल में ठहर सकते हैं। यहां रहने, खाने और पीने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी। जरूरत पड़ने तक लोग इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

गुरु नानक देव जी से प्रेरणा

स्नेही चावला ने बताया कि यह कदम उन्होंने गुरु नानक देव जी की निस्वार्थ सेवा की सीख से प्रेरित होकर उठाया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू, मनाली और मंडी जैसे इलाकों में लोग बड़ी आपदा से गुजर रहे हैं। कई परिवार बेघर हो गए हैं और पर्यटक रास्ते बंद होने के कारण फंसे हुए हैं। ऐसे समय में सेवा करना ही सच्चा धर्म है।

होटल में पहले से ठहरे पर्यटक

फिलहाल होटल में 10 पर्यटक ठहरे हुए हैं। ये अलग-अलग राज्यों से घूमने आए थे। लेकिन रास्ते बंद होने की वजह से ये लोग घर नहीं लौट पा रहे। स्नेही चावला ने साफ कहा कि हालात सामान्य होने तक वे यह सेवा जारी रखेंगे।

स्थानीय लोगों में चर्चा

स्नेही चावला की इस पहल की इलाके में खूब सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कदम से पीड़ित परिवारों और फंसे पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी। सोशल मीडिया पर भी उनकी इस सेवा की जमकर तारीफ हो रही है।