सिक्योरिटी गार्ड के 80 पदों पर कैंपस इंटरव्यू

rakesh nandan

16/12/2025

एस.आई.एस सिक्योरिटी, इंडिया लिमिटेड, रीजनल ट्रेनिंग सेंटर हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 80 पदों को भरा जा रहा है। इन पदों के लिए 22 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर तथा 23 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 168 से.मी. और न्यूनतम वजन 54 किलोग्राम होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 19,500 रुपये से 24,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि, स्थान और समय पर उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एसआईएस सिक्योरिटी हमीरपुर के मोबाइल नंबर 9816813693 पर संपर्क किया जा सकता है।