भोरंज में 70 पदों पर भर्ती, 3 जनवरी साक्षात्कार

rakesh nandan

27/12/2025

एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 3 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे उप रोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष उम्मीदवार पात्र होंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं फेल अथवा दसवीं पास रखी गई है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर तथा वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे। चयन के उपरांत उम्मीदवारों को 17,500 रुपये से 23,000 रुपये तक मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि यदि कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।