सिरमौर में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों के लिए ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू

rakesh nandan

20/08/2025

जिला कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों के लिए एक नई पहचान सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की है। इस प्रक्रिया के तहत जिले के सभी लाभार्थियों को 31 अगस्त, 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन ई-केवाईसी करवानी होगी।

जिला अधिकारी ने बताया कि इस उद्देश्य से विशेष मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिससे पेंशनधारियों का तत्काल सत्यापन किया जा सकेगा। उन्होंने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पंचायत सचिव/नगर निगम/स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, पैन कार्ड या जन्म-मृत्यु रजिस्टर का प्रमाण पत्र और बैंक या डाकघर पासबुक की प्रति लेकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें।

इस नई पहल से बुजुर्ग, विधवा तथा दिव्यांग व्यक्तियों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आर्थिक सहायता समय पर मिल सकेगी। विभाग का उद्देश्य पेंशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी, तेज और लाभार्थी के लिए सरल बनाना है।