सिरमौर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व जिला सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक, 5 माह में 1.84 लाख क्विंटल खाद्यान्न का वितरण

rakesh nandan

17/11/2025

उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपायुक्त ने सभी विभागों को अधिनियम के अनुरूप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए।

PDS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की स्थिति

उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में 379 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 134852 राशनकार्ड धारकों को 1 जून से 31 अक्टूबर 2025 तक निम्नानुसार खाद्यान्न वितरित किया गया—

  • चावल: 47,820 क्विंटल

  • आटा: 79,850 क्विंटल

  • दालें: 8,237 क्विंटल

  • खाद्य तेल: 5,53,886 लीटर

  • चीनी: 12,130 क्विंटल

  • नमक: 2,226 क्विंटल

उन्होंने जिला में 7 नई उचित मूल्य दुकानों के प्रस्तावों की भी समीक्षा की।

गुणवत्ता जांच व निरीक्षण

जिला नियंत्रक शमशेर सिंह ने बताया—

  • जून–अक्टूबर 2025 में 1385 निरीक्षण

  • 6 मामलों में अनियमितताएँ, ₹11,000 जुर्माना

  • प्रतिबंधित पॉलिथीन के 281 निरीक्षण, 27 दुकानदारों पर ₹22,000 जुर्माना

  • खाद्यान्न के 74 नमूने, जिनमें 72 मानकों के अनुरूप, जबकि आटा व नमक के 2 नमूने फेल

  • आवश्यक कार्रवाई जारी

गैस आपूर्ति और धान खरीद

  • जिला में 16 गैस एजेंसियाँ, 1,61,497 उपभोक्ताओं को नियमित आपूर्ति

  • वर्ष 2025-26 में धौला कुआं और APMC पांवटा साहिब केंद्रों से 7000 मीट्रिक टन धान की खरीद


जिला स्तरीय सतर्कता समिति बैठक

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अन्तर्गत लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

वितरण व्यवस्था — NFSA

  • अंत्योदय अन्न योजना:

    • प्रति कार्ड 18.8 किग्रा आटा और 15 किग्रा चावल निःशुल्क

  • प्राथमिक गृहस्थियाँ (BPL, तिब्बती शरणार्थी, अन्नपूर्णा, वृद्धावस्था/दिव्यांग/कुष्ठ पेंशनधारी):

    • प्रति व्यक्ति 2.8 किग्रा आटा और 2 किग्रा चावल निःशुल्क

एक राष्ट्र–एक राशन कार्ड (ONORC)

सिरमौर में रह रहे प्रवासी लाभार्थियों को—

  • जुलाई 2025: 1883 लाभार्थी

  • अगस्त 2025: 2454 लाभार्थी

  • सितंबर 2025: 2948 लाभार्थी

  • अक्टूबर 2025: 1843 लाभार्थी
    को खाद्यान्न प्रदाय किया गया।