सिरमौर में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक, विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

rakesh nandan

20/11/2025

जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। इस दौरान विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, नाहन विधायक अजय सोलंकी, उपायुक्त प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी, तथा समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


जल जीवन मिशन व पुरानी योजनाओं के जीर्णोद्धार पर जोर

मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिले में सुचारू जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन तथा अन्य पुरानी जल योजनाओं के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है, क्योंकि उनके कार्य जनता के प्रति जवाबदेही दर्शाते हैं।


स्वास्थ्य संस्थानों की स्थिति की समीक्षा

बैठक में जिले के स्वास्थ्य संस्थानों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि शिकायत निवारण समिति की नियमित बैठकें जिला विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


गैर सरकारी सदस्यों की मांगों पर हुई चर्चा

बैठक में गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।

  • नारग–फागला सड़क पर जल्द पैचवर्क किया जाएगा।

  • ग्राम पंचायत वासनी–पाब में लो वोल्टेज समस्या के समाधान हेतु 25 किलोवाट ट्रांसफार्मर शांत गांव में लगाया जाएगा।

  • धौलाकुआं–बायला संपर्क मार्ग को पक्का करने का कार्य शुरू किया जाएगा।

  • बागथन–बनेठी–राजगढ़ मार्ग पर पैचवर्क किया जाएगा।

  • रोनहाट में सब्जी एकत्रीकरण केंद्र स्थापित करने की मांग पर विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की आश्वस्ति दी गई।

  • राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ का विज्ञान खंड शीघ्र पूरा किया जाएगा।

  • जिले में हैंडपंपों को सुचारु करने के निर्देश जारी किए गए।


बिजली व बस सेवा से जुड़े समाधान

  • धारटीधार क्षेत्र में बिजली समस्या को दूर करने के लिए नया फीडर बनाया जा रहा है। सेनधार क्षेत्र में एचआरटीसी बस सेवा को जारी रखने के निर्देश दिए गए।


आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर भी चर्चा

जिले में आवारा पशुओं से बढ़ती परेशानी पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर विशेष जोर दिया गया।


प्राकृतिक खेती को मिल रहा बढ़ावा

बैठक में बताया गया कि जिला सिरमौर में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत वर्ष 2024-25 में लगभग 90 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। अब तक 11,534 किसान लगभग 2272.86 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती अपना चुके हैं, जिससे किसानों की आय में स्थिर बढ़ोतरी देखी गई है।