Sirmour:नाहन में सहकारी सभाओं के लिए हुआ एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ शिमला द्वारा सहायक पंजीयक, सहकारी सभाएं नाहन के संयुक्त तत्वाधान में जिला सिरमौर की प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी सभाओं के लिए आज नाहन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला की विभिन्न सहकारी सभाओं के लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया।                 इस अवसर पर सहायक पंजीयक भास्कर कालिया द्वारा उपस्थित सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों को केंद्र तथा प्रदेश स्तर पर सभाओं के उत्थान तथा सर्वांगीण विकास हेतू चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होने प्रबन्धन समीति से सहकारी सभाओं के कम्प्यूटरीकरण, आदर्श उपविधियां व विविधीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की तथा यह भी निर्देश दिए कि सहकारी सभाओं के कंप्यूटरीकरण हेतू आवश्यक दस्तावेज देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं नाहन द्वारा जिला में सहकारी आन्दोलन को सुदृढ़ करने बारे जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में हिमकोफैड के सचिव गौरव जरियाल तथा शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा सहकारी सभाओं के सदस्यों के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा हिमकोफैड व सहकारिता विभाग का धन्यवाद करते हुए आग्रह किया कि ऐसे शिवरों को खंड स्तर पर भी आयोजित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग सहकारिता के बारे में जागरुक होकर सौमाजिक व आर्थिक उत्थान कर सकें। इस अवसर पर जिला अंकेक्षण अधिकारी राखी, निरीक्षक विवेक शर्मा, राकेश चौहान, अनुज सहित विभिन्न सहकारी सभाओं के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment