सिरमौर में सर्दियों की तैयारियों की समीक्षा

rakesh nandan

03/12/2025

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में सर्दियों की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में सभी उपमंडलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने निर्देश दिए कि हिमस्खलन और भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मानव संसाधन, मशीनरी और आवश्यक सामग्री की पूर्व तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। डीसी ने कहा कि सभी विभाग मौसम की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को समय पर पूरा करें।

उपायुक्त ने बताया कि उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले धार्मिक पर्यटन स्थल चूड़धार में संभावित भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड को देखते हुए धार्मिक यात्रा और सभी पर्यटन गतिविधियों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने एसडीएम संगड़ाह को निर्देश दिए कि चूड़धार जाने वाले यात्रियों और ट्रैकर्स पर कड़ी नजर रखें तथा स्थानीय स्तर पर आवश्यक जागरूकता सुनिश्चित करें। डीसी ने सभी उपमंडलाधिकारियों को शीतकालीन तैयारियों और आपदा प्रबंधन के दौरान समन्वय के लिए उपमंडल स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने को कहा और उनके नाम, दूरभाष सहित, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को विशेषकर उन क्षेत्रों में पर्याप्त राशन और ईंधन स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जहां बर्फबारी व सड़क अवरोध के कारण संपर्क कटने की संभावना रहती है।

विद्युत, जल शक्ति, दूरसंचार और लोक निर्माण विभागों को निर्देशित किया गया कि वे बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क और संचार व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मशीनरी और तकनीकी संसाधनों की अग्रिम तैनाती करें, ताकि बहाली का कार्य समयबद्ध तरीके से किया जा सके। डीसी प्रियंका वर्मा ने लोगों से appeal करते हुए कहा कि वे सचेत ऐप का उपयोग कर प्राकृतिक आपदाओं और मौसम संबंधी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि दूर-दराज एवं दुर्गम क्षेत्रों में आवश्यक दवाइयों और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

बैठक का संचालन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समन्वयक अनीता ठाकुर ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) योगेश रोल्टा, सहायक आयुक्त विकास/BDO नाहन डॉ. अंजलि गर्ग, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।