जिला सिरमौर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत नई उचित मूल्य की दुकानें खोले जाने का प्रस्ताव है। इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं विभागीय वेबसाइट emerginghimachal.hp.gov.in पर 22 सितम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सिरमौर शमशेर सिंह ने बताया कि ये दुकानें नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई और संगड़ाह विकास खंडों की विभिन्न पंचायतों में खोली जानी प्रस्तावित हैं।
आवेदनकर्ताओं की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति, रोजगार स्थिति, सामाजिक वर्ग संबंधित प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता और भंडारण क्षमता आदि दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय से कार्य दिवसों में संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 01702-222558 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।