शिक्षा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है और हिमाचल प्रदेश सरकार इस क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिला सिरमौर में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और समान अवसरों वाली शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अनेक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
वर्ष 2024-25 में जिला सिरमौर के 56,247 प्रारंभिक और 14,837 माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गईं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के 655 विद्यार्थियों को आईआरडीपी योजना के तहत निःशुल्क लेखन सामग्री वितरित की गई, जबकि अटल वर्दी योजना से 37,848 विद्यार्थियों को निःशुल्क वर्दियां दी गईं।
विद्यालयों और समाज के बीच सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने हेतु ‘अपना विद्यालय: हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम’ लागू किया गया है। इसके अंतर्गत जिला सिरमौर में 816 प्राथमिक व माध्यमिक, 48 उच्च तथा 138 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोद लिए गए हैं।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति योजनाएं भी संचालित हैं। वर्ष 2023-24 में 2,561 विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। वर्ष 2024-25 में आईआरडीपी योजना के अंतर्गत 1,794 विद्यार्थियों को कक्षा 1-5 तक ₹500 और 10,642 विद्यार्थियों को कक्षा 6-8 तक ₹700 की वार्षिक छात्रवृत्ति दी गई। 152 मेधावी विद्यार्थियों को भी ₹1200 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
प्रदेश सरकार बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को भी प्राथमिकता दे रही है। ‘‘मुख्यमंत्री बाल पोष्टिक आहार योजना’’ के तहत 2,43,561 विद्यार्थियों को फल वितरित किए गए, जबकि 57,548 विद्यार्थियों को ‘‘मध्याह्न भोजन योजना’’ से लाभान्वित किया गया।
जिला प्रशासन सिरमौर शिक्षा को अधिक समावेशी, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।