नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 मामलों में गिरफ्तारी

rakesh nandan

08/01/2026

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस थाना राजगढ़, पांवटा साहिब तथा सदर नाहन में चार अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।

पुलिस थाना राजगढ़

पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने सनौरा चौक पर एक व्यक्ति को 0.96 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकुश निवासी गांव कडयुथ, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी हेरोइन को अपनी पिकअप वाहन संख्या HP 16A 3994 के डैशबोर्ड में छुपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 0.96 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, 43,500 रुपये नकद तथा उक्त पिकअप वाहन बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना राजगढ़ में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना पांवटा साहिब

पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम, उपमंडल पांवटा साहिब ने एक व्यक्ति को 2.014 किलो चूरापोस्त/भुक्की के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहित शर्मा निवासी भुपपुर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चूरापोस्त के साथ ट्रक संख्या HP17G-5469 भी बरामद किया गया। इस संबंध में थाना पांवटा साहिब में धारा 15, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस थाना सदर नाहन

पुलिस थाना सदर नाहन ने एक व्यक्ति को नशे की हालत में पकड़ा, जिसका यूरिन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। आरोपी की पहचान आकाश निवासी रानी ताल, नाहन के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 27, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस थाना सदर नाहन

एक अन्य मामले में सदर नाहन पुलिस ने हेरोइन/चिट्टा के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी नितिन वर्मा निवासी नाहन के कब्जे से प्लास्टिक सिरिंज बरामद की गई, जिसका यूरिन टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 27, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस की अपील

जिला सिरमौर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशा माफिया के विरुद्ध अधिक से अधिक सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं, ताकि नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके और समाज को इस कुरीति से मुक्त किया जा सके।