जिला पुलिस सिरमौर ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत 11 अगस्त 2025 को दो बड़ी सफलताएं हासिल कीं।
पहला मामला: मीनस बाजार से 955 ग्राम चरस बरामद
विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि जातिराम उर्फ जोतिया (निवासी गांव जास्वी, शिलाई) मादक पदार्थ चरस बेचने के धंधे में लिप्त है और मीनस बाजार में पिट्ठू बैग में खेप लेकर मौजूद है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर काबू किया और तलाशी में 955 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर अदालत से पुलिस रिमांड लिया गया है।
दूसरा मामला: धकोली में 2 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस थाना शिलाई की टीम NH-707 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पिकअप नंबर HR58B-3869 को रोका गया, जिसे चला रहा जगतार सिंह (निवासी बाढ़ी माजरा, यमुनानगर) घबराया हुआ था। तलाशी लेने पर गाड़ी के डैशबोर्ड से 2 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
 
					