सिरमौर जिला में पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज किए गए हैं।
पांवटा साहिब पुलिस थाना में अवैध शराब के एक मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तारुवाला क्षेत्र में आरोपी गुरदेव सिंह के घर से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस संबंध में HP Excise Act की धारा 39(1)(A) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
नाहन पुलिस थाना सदर में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बनकला चौक पर अजीत सिंह को जुआ के पैसे एकत्र करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से ₹1110 नकद, एक पर्ची और एक पेन बरामद किया गया। मामले में Gambling Act की धारा 13(A)-3-67 के तहत जांच जारी है।
शिलाई पुलिस थाना में सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता सुरेश कुमार के अनुसार एक मोटरसाइकिल चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान नवीन कुमार पुत्र आत्मा राम, निवासी कुम्बली के रूप में हुई है। मामले में धारा 281, 106(B) के तहत अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।
माजरा पुलिस थाना में दो अलग-अलग सड़क हादसों के मामलों में अभियोग दर्ज किए गए हैं। पहले मामले में मोटरसाइकिल चालक विपिन उपरैती द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने पर दो व्यक्ति घायल हुए। इस संबंध में धारा 281, 125(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में एक अज्ञात कार (नंबर HP-17D-0207) द्वारा सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस पर धारा 281, 125(A) BNS व 187 MV Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दोषी चालक की तलाश जारी है।