रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि सिरमौर जिले के नाहन, सुरला, माजरा, ददाहू, नौहराधार और सराहां खंड के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 131 पार्ट-टाइम आया/हेल्पर के पद आउटसोर्सिंग आधार पर भरे जाएंगे। इसके लिए मैसर्ज स्काई लाइट एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज, डेरा-परोल जिला हमीरपुर द्वारा रोजगार कार्यालयों के माध्यम से कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
इंटरव्यू शेड्यूल
नौहराधार खंड (15 पद)
स्थान: उप-रोजगार कार्यालय संगड़ाह
तिथि: 24 नवंबर 2025
समय: प्रातः 11 बजे से
सराहां खंड (20 पद)
स्थान: उप-रोजगार कार्यालय सराहां
तिथि: 25 नवंबर 2025
सुरला (21), माजरा (34), ददाहू (14), नाहन (27 पद)
कुल: 96 पद
स्थान: जिला रोजगार कार्यालय नाहन
तिथि: 26 नवंबर 2025
समय: प्रातः 11 बजे से
योग्यता एवं आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
वेतन: सरकार के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार
जरूरी दस्तावेज
अभ्यर्थी इन दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों:
पैन कार्ड
आधार कार्ड
10वीं का प्रमाणपत्र
स्थायी हिमाचली प्रमाणपत्र
दो पासपोर्ट साइज फोटो
अधिक जानकारी के लिए संपर्क:
94180 96561
01972 265092