सिरमौर में कांग्रेस ने शुरू किया “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ “वोट चोर, गद्दी छोड़” नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित कार्यक्रम में जिला भर से आए कांग्रेस नेता और पदाधिकारी शामिल हुए।


अभियान का उद्देश्य

जिला कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया कि जिला भर में लोगों के घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हानि और लगातार लिए जा रहे मनमाने फैसलों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।


विधायक का बयान

मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आकर लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार का पिट्ठू बनकर काम कर रहा है और आम जनता के अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी इस तरह की नीतियों और लोकतंत्र की हानि के खिलाफ डटकर विरोध कर रहे हैं।


अभियान की रूपरेखा

  • हस्ताक्षर अभियान के तहत जिला भर में लोगों से हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।

  • जनता को घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही मनमानी और लोकतंत्र के हनन के प्रति जानकारी दी जाएगी।

  • अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।