भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हालिया आपदा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश का रुख तक नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के प्रति कितने संवेदनशील हैं और इस राज्य को वह अपना दूसरा घर मानते हैं।
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने अब तक 5323 करोड़ रुपये हिमाचल के खाते में जारी कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी ने धर्मशाला से 1500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अब तक सात केंद्रीय मंत्री प्रदेश का दौरा कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप चुके हैं, जबकि दूसरी ओर आपदा के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और उनके सहयोगी जनता से दूर रहे। उन्होंने कहा, “कल बिलासपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद भी मुख्यमंत्री मौके पर नहीं पहुंचे — यह बेहद निराशाजनक है।”
जीएसटी से खत्म हुई टैक्स लूट, हस्तशिल्प उद्योग को मिला नया जीवन
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में टैक्स ‘लूट का साधन’ था, जबकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई जीएसटी व्यवस्था ने टैक्स में पारदर्शिता और एकरूपता लाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जीएसटी पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश को जीएसटी से विशेष लाभ मिला है, खासकर हस्तशिल्प एवं कुटीर उद्योगों को। अधिकांश हस्तशिल्प वस्तुओं पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे स्थानीय कारीगरों को सीधा फायदा हुआ है।
विशेष रूप से, चंबा रुमाल कढ़ाई का उदाहरण देते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह जीआई-टैग वाला पारंपरिक हस्तशिल्प है, जिसे सैकड़ों महिला कारीगर बनाती हैं। कर में कटौती से इन उत्पादों की मांग बढ़ी है और बिक्री में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ आर्थिक राहत नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने का प्रतीक है।”
बैठक में रहे उपस्थित नेता
बैठक में सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, संजय ठाकुर, संजीव चौहान, कमल सूद, कर्ण नंदा, प्यार सिंह कंवर, केशव चौहान, राहुल वर्मा, संजीव देशटा, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी और बूथ अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 
					