विंटर कार्निवाल शिमला-2025, क्रिसमस एवं नववर्ष की पूर्व संध्या के दौरान राजधानी शिमला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन प्लान लागू कर दिया है। इस प्लान के तहत शिमला शहर को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सभी सेक्टरों का ओवरऑल चार्ज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा के पास रहेगा। जिला दण्डाधिकारी अनुपम कश्यप ने मंगलवार को इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान शिमला में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, ऐसे में कानून व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए यह विशेष प्लान तैयार किया गया है।
आदेशानुसार प्रत्येक सेक्टर में एक प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती की गई है, जिनके साथ पुलिस विभाग की टीमें भी तैनात रहेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल की तैनाती पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है। यह विशेष प्लान 24 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि शिमला के सभी प्रवेश बिंदुओं पर एम्बुलेंस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आम जनता और पर्यटकों से प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वाहन निर्धारित गति में चलाएं, ओवरटेक से बचें और शराब के नशे में वाहन न चलाएं।
सेक्टरवार तैनाती इस प्रकार रहेगी:
सेक्टर-I (वन क्षेत्र):
शोघी एवं आसपास का क्षेत्र —
नायब तहसीलदार शिमला शहरी भीष्म सिंह कंवर
सेक्टर-II:
मॉल रोड, रिज मैदान, स्कैंडल पॉइंट, चर्च, लक्कड़ बाजार, रीगल सिनेमा, लिफ्ट, सीटीओ, ऑकलैंड, आईजीएमसी, रेडिसन होटल, झांसी पार्क, शेर-ए-पंजाब, लोअर बाजार —
एसडीएम शहरी ओशिन शर्मा, साथ में तहसीलदार शहरी शिमला नारायण सिंह वर्मा
सेक्टर-III:
पुलिस स्टेशन ईस्ट एवं न्यू शिमला क्षेत्र —
तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता
सेक्टर-IV:
फन वर्ल्ड, गलू, लम्बीधार, फागू, संजौली, ढली, कुफरी, मशोबरा, छराबड़ा, चीनी बंगला एवं आसपास का क्षेत्र —
एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा
सेक्टर-V:
सभी ट्रैफिक पॉइंट्स, 103 टनल, आईएसबीटी टूटीकंडी, ओल्ड बैरियर, चक्कर —
नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण चांद राम
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यटकों की सुरक्षा, यातायात सुचारू संचालन और शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।