शिमला में पर्यटन हितधारकों की समीक्षा बैठक आयोजित

rakesh nandan

11/12/2025

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से जिला शिमला में पर्यटन हितधारकों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने की। उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही पहल पर विचार-विमर्श करना और हितधारकों से सुझाव प्राप्त करना है। भाटिया ने सभी को जिला पर्यटन अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया।

हितधारकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए—बलदेव ठाकुर ने कुफरी के वन क्षेत्र में अनियमित पर्यटन गतिविधियों को रेगुलेट करने की आवश्यकता बताई, वहीं संजय ठाकुर ने ब्लॉगर्स द्वारा किए जा रहे नकारात्मक प्रचार पर विभागीय हस्तक्षेप की मांग की। फोटोग्राफरों और गाइडों को पहचान योग्य जैकेट प्रदान करने का सुझाव भी रखा गया।

निदेशक विवेक भाटिया ने कहा कि शिमला आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा और विशेष रूप से बर्फबारी के दौरान सुरक्षित एवं सुगम सुविधाएं सुनिश्चित करनी होंगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि सभी पर्यटन हितधारकों को ऑनलाइन एकीकृत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसमें निजी पोर्टल संचालकों को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में होटल, होमस्टे, एडवेंचर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, फोटोग्राफर और गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।