शिमला में तहसीलदार-पटवारी के 75 पदों पर दोबारा नियुक्ति

rakesh nandan

17/01/2026

जिला शिमला में मेहनताना के आधार पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी के रिक्त पदों पर दोबारा नियुक्ति के लिए इच्छुक एवं योग्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी। उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र सभी आवश्यक सहायक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों सहित 31 जनवरी, 2026 तक या उससे पूर्व डिप्टी कमिश्नर, शिमला (HP) के कार्यालय में जमा करवाएं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त या अधूरे आवेदन पत्रों को बिना किसी सूचना के अस्वीकार कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र जिला शिमला की आधिकारिक वेबसाइट hpshimla.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जिला शिमला में तहसीलदार के 3 पद, नायब तहसीलदार का 1 पद, कानूनगो का 1 पद तथा पटवारी के 70 पद भरे जाने हैं। इसके लिए उम्मीदवार का सेवानिवृत्ति से पूर्व प्रदेश के राजस्व विभाग के किसी भी विंग में कम से कम 5 वर्ष की सेवा देना अनिवार्य है तथा उसके विरुद्ध कोई विभागीय या अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित मूल विभाग से प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सरकारी अस्पताल से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। आवेदक की आयु 31 जनवरी 2026 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

उपायुक्त ने बताया कि चयनित रिटायर्ड कर्मियों को तहसीलदार – ₹70,000, नायब तहसीलदार – ₹60,000, कानूनगो – ₹50,000 तथा पटवारी – ₹40,000 प्रतिमाह मेहनताना दिया जाएगा। प्रारंभिक नियुक्ति तीन माह के लिए होगी, जिसे आवश्यकता एवं कार्य प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी और नियमित अधिकारियों की उपलब्धता पर किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। रिटायर्ड कर्मियों को एक माह की सेवा पूर्ण करने पर एक दिन का कैजुअल अवकाश मिलेगा। बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर सेवाएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी। राजस्व मामलों के लंबित कार्य निपटने के उपरांत इन सेवाओं को समाप्त कर दिया जाएगा।