शिमला में पाइप लाइन कार्य के चलते नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू

rakesh nandan

26/11/2025

शिमला जल प्रबंधन निगम की ओर से पाइप लाइन बिछाने के काम के कारण शहर की विभिन्न लिंक सड़कों पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।

29 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक कई मार्ग रहेंगे बंद

जारी आदेश के अनुसार, इंजीनियर-सह-अतिरिक्त महाप्रबंधक (डब्ल्यूडी), शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने पाइप लाइन कार्य के लिए कुछ सड़कों को अस्थायी रूप से बंद करने का अनुरोध किया था। दंडाधिकारी ने वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 117 के तहत निम्न समयावधि के लिए मार्ग बंद करने के आदेश जारी किए हैं—

  • ढली टनल (वेस्ट पोर्टल) से भट्टाकुफर राष्ट्रीय राजमार्ग
    29 नवंबर से 15 दिसंबर 2025

  • ढली टनल (वेस्ट पोर्टल) से सेमेट्री रोड तक
    15 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025

  • ढली टनल (सब्जी मंडी के पास) से ढिंगू माता मंदिर मार्ग
    29 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026

इन सभी मार्गों पर ट्रैफिक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक बंद रहेगा।

काम के बाद सड़कें रोजाना साफ करने के निर्देश

दंडाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक दिन कार्य समाप्त होने के बाद सड़कें साफ की जाएं, तथा खुदाई की गई मिट्टी या कीचड़ नियमित रूप से हटाया जाए।

ट्रैफिक मार्शल तैनात होंगे, सुरक्षा उपाय सख्त

ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक मार्शल तैनात किए जाएंगे। काम की जगह पर उचित साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

एम्बुलेंस को निर्बाध मार्ग मिलेगा

आम नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए दंडाधिकारी ने निर्देश दिए कि एम्बुलेंस को बिना किसी रुकावट रास्ता दिया जाए।

इमरजेंसी स्थिति में तत्काल सूचना का प्रावधान

किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों को तुरंत सूचना देने का आदेश दिया गया है।

पैदल चलने वालों की सुरक्षा सर्वोपरि

काम करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य के दौरान पैदल चलने वालों—विशेषकर बुजुर्गों और स्कूली बच्चों—की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।