जिला शिमला में 21 दिसंबर 2025, रविवार को राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस के अवसर पर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) की खुराक पिलाई जाएगी। इसको लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में वीरवार को जिला टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत की पोलियो मुक्त स्थिति को बनाए रखना है। अभियान तीन से चार दिनों तक चलेगा।21 दिसंबर को बूथ दिवस के तहत निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी, जबकि 22 से 24 दिसंबर तक मॉप-अप राउंड के दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को टीका लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि भारत वर्ष 2014 से पोलियो मुक्त है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में यह वार्षिक अभियान सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिला शिमला के प्रवेश द्वार पर विशेष पोलियो बूथ स्थापित किया जाएगा, जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे 21 दिसंबर को अपने 0–5 वर्ष आयु के बच्चों को नजदीकी बूथ पर पोलियो ड्रॉप्स अवश्य पिलाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों, निर्माण स्थलों, बस स्टैंड और प्रवासी आबादी वाले क्षेत्रों को विशेष रूप से टारगेट किया जाए।
जिले में 743 बूथ होंगे स्थापित
जिला टीकाकरण टास्क फोर्स ने अभियान के तहत 57,010 बच्चों के लिए 743 बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इनमें चिड़गांव, कोटखाई, कुमारसैन, मशोबरा, मतियाना, ननखड़ी, नेरवा, रामपुर, सुन्नी, टिक्कर और शिमला शहरी क्षेत्र शामिल हैं।
स्कूलों में चलेगा जागरूकता अभियान
उपायुक्त ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में हाइजीन और बीमारियों की रोकथाम को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
क्या है पोलियो
पोलियो एक अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है, जो मुख्य रूप से मल-मौखिक मार्ग से फैलता है और गंभीर मामलों में स्थायी लकवा या मृत्यु का कारण बन सकता है। इसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन टीकाकरण ही इसका एकमात्र प्रभावी बचाव है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवंत रांटा, डॉ. विनीत लखनपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।