शिमला स्वतंत्रता दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

उप मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री को आज जिला शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। इस अवसर पर जिला शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक रिज मैदान में होगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि समारोह प्रातः 11:00 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान, शिमला में आयोजित किया जाएगा।

देश प्रेम और एकता का प्रतीक बनेगा समारोह

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने और जनसेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर है। उन्होंने कहा कि शिमला में आयोजित यह समारोह प्रदेशवासियों के देश प्रेम और एकता का प्रतीक बनेगा।

Leave a Comment