जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कम्युनिकेशन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंट्रोल रूम में बैठकर सेटेलाइट फोन के माध्यम से जिले के सभी उपमंडल अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया।
मॉकड्रिल के दौरान कोटखाई, कुमारसेन, जुब्बल, शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, चौपाल, ठियोग, क्वार और रामपुर के उपमंडल अधिकारियों से सेटेलाइट फोन के माध्यम से संपर्क नहीं हो पाया। अन्य उपमंडलों से संपर्क सफलतापूर्वक स्थापित हुआ।
उपायुक्त ने कहा कि सेटेलाइट फोन के माध्यम से संचार को लेकर किया गया यह मॉकड्रिल संतोषजनक रहा है। डोडरा क्वार क्षेत्र में सिग्नल की समस्या के बारे में बीएसएनएल प्रबंधन को अवगत करवाया गया है, ताकि सिग्नल की समस्या का समाधान जल्द किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के समय संचार बाधित होने पर राहत एवं बचाव कार्यों में गंभीर कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए इस व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि मॉकड्रिल का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है, ताकि फील्ड स्टाफ सेटेलाइट फोन के संचालन में दक्ष हो सके और आपदा की स्थिति में संचार व्यवस्था निर्बाध रूप से स्थापित की जा सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नियमित अंतराल पर मॉकड्रिल आयोजित की जाएंगी, जिससे किसी भी आपदा परिस्थिति में फील्ड स्टाफ को कठिनाई न हो।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी सोमेश शर्मा भी उपस्थित रहे।