उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मशोबरा स्कूल के 254 बच्चों को वितरित की किताबें

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में आज उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने 254 बच्चों को दो-दो किताबें वितरित की। यह वितरण द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत किया गया, जिसमें उपायुक्त ने इस स्कूल को गोद लिया है। इस अवसर पर बच्चों को “Letters From A Father To His Daughter” और “विंग्स ऑफ़ फायर” पुस्तकें वितरित की गईं। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना और उनके ज्ञान तथा सोच के विकास में सहायक होना है। इसके साथ ही स्काई हाई ड्रीम संस्था के माध्यम से स्कूल में रिसर्च भी की जाएगी कि इन पुस्तकों के अध्ययन से बच्चों के व्यवहार और सोच में क्या परिवर्तन आता है।


किताबों का महत्व

Letters From A Father To His Daughter

  • यह पुस्तक पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा अपनी बेटी इंदिरा गांधी के लिए लिखे गए पत्रों का संग्रह है।

  • पत्रों में नेहरू ने बच्चों को धरती, जीवन, पशु और सभ्यताओं के बारे में ज्ञान दिया।

  • यह संग्रह बच्चों के वैज्ञानिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण को विकसित करने में सहायक है।

विंग्स ऑफ़ फायर

  • यह भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रेरक आत्मकथा है।

  • पुस्तक में उनके जीवन के सफलता और संघर्ष के अनुभव, नैतिक शिक्षाएँ, और युवा प्रेरणा शामिल हैं।

  • पुस्तक चार खंडों में विभाजित है: अभिविन्यास, सृजन, प्रायश्चित और चिंतन, जिससे पाठक आसानी से सामग्री को समझ सकते हैं।


पिछले प्रयास

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने इससे पहले 260 बच्चों को इंग्लिश टू हिंदी डिक्शनरी वितरित की थी। इसके अतिरिक्त 10 डिक्शनरी स्कूल की लाइब्रेरी में भी रखी गई थीं। इन सभी खर्चों को उन्होंने अपने निजी वेतन से वहन किया।