एसडीएम शशिपाल शर्मा ने वीरवार को संयुक्त कार्यालय भवन भोरंज में उपमंडल स्तर के अधिकारियों तथा विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहारी सीजन में आवश्यक प्रबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी दस दिनों में दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर उपमंडल के सभी बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि त्योहार सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जा सकें।
बैठक के दौरान उपमंडल के विभिन्न व्यापारिक स्थलों पर पटाखों की बिक्री हेतु सुरक्षित स्थान चिह्नित किए गए। निर्णय लिया गया कि पटाखों की बिक्री केवल उन्हीं स्थानों पर की जाएगी, जो प्रशासन द्वारा अधिकृत होंगे। एसडीएम ने सभी व्यापार मंडलों को निर्देश दिए कि बिना वैध लाइसेंस या अनुमति के पटाखों का भंडारण या बिक्री नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखों की बिक्री हेतु लाइसेंस एवं अनुमति तहसीलदार भोरंज द्वारा जारी की जाएगी। उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को भी त्योहारी सीजन के दौरान नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि कम शोर, कम धुआं, सुरक्षित और स्वच्छ दिवाली मनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें। बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी, भोरंज, पपलाह और झरलोग पंचायतों के प्रधान, तथा व्यापार मंडल जाहू और पट्टा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।