हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान की अध्यक्षता में ऊना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस प्रशासन ऊना के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित वर्ग के लोगों को न्याय दिलाना तथा उनकी शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं संवेदनशीलता के साथ निपटारा सुनिश्चित करना रहा। अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति से संबंधित प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा इन मामलों की नियमित जानकारी आयोग को भी उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग दलित परिवारों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आयोग का कार्यालय ऊना में स्थापित किया गया है, जिससे न केवल ऊना बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित वर्ग के लोगों को अधिक प्रभावी सहायता मिल सकेगी। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को किसी भी स्तर पर असुविधा नहीं होनी चाहिए और न्याय प्रक्रिया में किसी प्रकार का भेदभाव स्वीकार्य नहीं है। प्रशासन को तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने आयोग को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन ऊना, एससी आयोग के साथ पूर्ण समन्वय बनाकर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई, पीड़ितों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में एससी आयोग के सदस्य दिगविजय मल्होत्रा, विजय डोगरा, सदस्य सचिव विनय मोदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया, डीएसपी ऊना अजय ठाकुर तथा डीएसपी अम्ब अनिल पटियाल भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
