जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि SBI Insurance कंपनी लिमिटेड, घुमारवीं द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
यह इंटरव्यू 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगा। इसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है।
वेतन एवं पात्रता
सफल उम्मीदवारों को वार्षिक सीटीसी के रूप में 3 लाख रुपये से अधिक का पैकेज दिया जाएगा।
राजेश मेहता ने बताया कि सामान्य श्रेणी के 40 वर्ष तक के पुरुष और महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक जो 45 वर्ष तक के हैं, वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में आकर इस कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।