पच्छाद क्षेत्र में सैटेलाइट टाउनशिप की संभावनाओं का आकलन, मंत्री राजेश धर्माणी ने किया जामन व सुरला जनोट का दौरा

rakesh nandan

19/11/2025

नगर एवं ग्राम योजना, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार शाम जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के घिन्नी घाड़ क्षेत्र में प्रस्तावित सैटेलाइट टाउनशिप की संभावनाओं का आकलन करने के लिए जामन और सुरला जनोट गांव का दौरा किया।

दौरे के दौरान उनके साथ एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, हिमुडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र वशिष्ट, निदेशक प्रदीप सुर्या, अधिशासी अभियंता कुशल शर्मा, तहसीलदार पच्छाद प्रवीन कुमार, नायब तहसीलदार रहीस अहमद सहित राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिमाचल में भी विकसित होगी चंडीगढ़-पंचकूला जैसी सैटेलाइट टाउनशिप

राजेश धर्माणी ने कहा कि चंडीगढ़ और पंचकूला की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी सैटेलाइट टाउनशिप स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पच्छाद उपमंडल के हरियाणा से सटे क्षेत्रों में संभावनाओं का अध्ययन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित टाउनशिप राज्यवासियों को बेहतर हाउसिंग सुविधाएं, स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा क्षेत्र में रोजगार सृजन के नए अवसर प्रदान करेगी।

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए संबंधित भू-मालिकों से स्वेच्छा से भूमि ली जाएगी, जिससे किसी को भी मजबूर न होना पड़े।

सुरला जनोट में 148 बीघा राजस्व भूमि उपलब्ध

मंत्री ने बताया कि लवासा चौकी से महलप्रीत नगर तक हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्र में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
सुरला जनोट गांव में 148 बीघा राजस्व भूमि उपलब्ध है, जो इस परियोजना के लिए उपयुक्त मानी जा रही है।
सुरला जनोट से हरियाणा के मोरनी हिल्स स्थित धमेशा गांव की दूरी केवल 4 किलोमीटर है, जबकि वहां से पंचकूला वाया बड़ी सैर की दूरी लगभग 36 किलोमीटर है।

राजस्व विभाग को ततीमा व जमाबंदी तैयार करने के निर्देश

मंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सैटेलाइट टाउनशिप के लिए उपयुक्त भूमि का ततीमा और जमाबंदी शीघ्र तैयार कर सरकार को भेजें, ताकि आगे की प्रशासनिक कार्रवाई समय पर आरंभ की जा सके।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।