मुण्डखर में सरकार गांव के द्वार, 100 से अधिक समस्याएं सुनीं

rakesh nandan

17/01/2026

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पपलाह के गांव मुण्डखर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बिजली, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित 100 से अधिक जन समस्याएं सामने आईं। मंत्री राजेश धर्माणी ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष प्रकरणों को त्वरित निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को घर-द्वार प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध करवाना और समस्याओं का समयबद्ध व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में पंचायत स्तर पर समस्याएं सुनी गईं और अब दूसरे चरण में शेष मामलों के समाधान के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। राजेश धर्माणी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों में वर्षों से लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत अब तक पूरे प्रदेश में 5 लाख 20 हजार से अधिक मामलों का समाधान किया जा चुका है। शेष मामलों के निपटारे के लिए जहां-जहां पद रिक्त हैं, वहां सेवानिवृत्त अधिकारियों की अस्थायी तैनाती कर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी सरकार का प्रतिनिधि होता है और ईमानदारी से काम करने पर अधिकांश समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही संभव है। मंत्री ने जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों में मुण्डखर गांव और आसपास के क्षेत्रों में लगभग ₹1.33 करोड़ की राशि से सड़कें, विद्यालय भवन, रेन शेल्टर, डंगे, नालियां और अन्य आधारभूत संरचनाएं विकसित की गई हैं। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशुपालन और राजस्व विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई गईं। इस दौरान आयुष विभाग द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। कार्यक्रम में विशाल वर्मा, अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।