जिला युवा कार्यालय किन्नौर द्वारा आज जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “सरदार 150 यूनिटी मार्च” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त डॉ. ओ. पी. यादव ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया और लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।
पदयात्रा से दिया गया राष्ट्रीय एकता का संदेश
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा यूनिटी मार्च, जिसे मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर:
जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर से
हॉस्पिटल मोड़ तक पदयात्रा कर
तथा वापस विद्यालय पहुँचकर
राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित किया।
सरदार पटेल के योगदान को किया याद
मुख्य अतिथि डॉ. ओ. पी. यादव ने कहा—
“सरदार पटेल ऐसे दूरदर्शी नेता थे, जिनकी अद्भुत नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति ने 562 रियासतों के एकीकरण से आधुनिक भारत की नींव रखी। देश सदैव उनके योगदान का ऋणी रहेगा।”
कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत है।
विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों की उपस्थिति
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य शंकुतला देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सरदार पटेल की जीवनी व उनके राष्ट्रीय योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे:
संजीव राणा (प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ)
अमरीन्द्र नेगी (प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
विभिन्न अध्यापक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित संकल्प के साथ किया गया।