शिलाई में संकल्प-हब के तहत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित

rakesh nandan

14/01/2026

महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सिरमौर द्वारा संकल्प-हब के अंतर्गत 13 जनवरी 2026 को पंचायत विभाग के सहयोग से शिलाई ब्लॉक की कोटा पाब ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संकल्प-हब की जिला मिशन समन्वयक कृतिका ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, आंगनवाड़ी सह क्रेच सेंटर, सखी निवास, शक्ति सदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विशेष नामांकन मुहिम, वन स्टॉप सेंटर, बाल शोषण, बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा से संबंधित प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में लिंग विशेषज्ञ सोनम परमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए आजीविका, पोषण, एनीमिया, मासिक धर्म और उससे जुड़े सामाजिक टैबू विषयों पर जागरूकता प्रदान की। साथ ही उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर भी विशेष जानकारी दी और उनसे बचाव के उपाय बताए। इस जागरूकता शिविर में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें लड़के-लड़कियां, स्थानीय महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा DHEW स्टाफ शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाना रहा।