भाजपा महामंत्री संजीव कटवाल का कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला

rakesh nandan

28/11/2025

शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कांग्रेस सरकार और मंत्री जगत सिंह नेगी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में दिए गए जगत नेगी के बयान दर्शाते हैं कि मंत्री महोदय बिना तथ्यों के आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं।

“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी सोची-समझी साजिश”

कटवाल ने कहा कि 1925 से राष्ट्र निर्माण में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निराधार टिप्पणी करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जगत नेगी को अपने बयान पर तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

“मंत्री मीडिया में बने रहने के लिए बयान उछालते हैं”

भाजपा महामंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मंत्री काम से ज्यादा बयानबाजी में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में आपदा पीड़ितों को राहत देने के बजाय उनके खिलाफ ही मामला दर्ज करवाना मंत्री की जनविरोधी सोच को दिखाता है।


मंत्री-पुत्र पर गंभीर आरोप—भाजपा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

संजेव कटवाल ने कहा कि मंत्री जगत नेगी के बेटे विक्रम नेगी पर घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और धमकियों जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार मौन है।

पत्नी द्वारा लगाए गए प्रमुख आरोप:

  • 4 साल में 15–16 बार मारपीट

  • गला दबाकर हत्या का प्रयास

  • “पिछड़ी, गरीब” कहकर अपमान

  • शादी के गहने जब्त

  • खर्चा-पानी बंद

  • शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं—“मंत्री का बेटा” होने का प्रभाव

कटवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि महिलाओं की सुरक्षा की बात करने वाली कांग्रेस सरकार अपने ही मंत्री-पुत्र पर कार्रवाई नहीं कर पा रही।


“कांग्रेस की चुप्पी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी”

भाजपा महामंत्री ने कहा कि हिमाचल की जनता और भाजपा इस मामले में सरकार की चुप्पी को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस सरकार तुरंत स्पष्ट जवाब दे और कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करे।