जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह में आज उपमंडल स्तरीय विकासात्मक कार्यों और शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि पिछले वर्ष से लंबित कार्यों में तेजी लाई जाए और इन्हें निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाए। विनय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की बैठकें विभागों और जनता के बीच बेहतर समन्वय और पारदर्शिता सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा।
सड़क परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा
विधानसभा उपाध्यक्ष ने विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति साझा की—
पालर–पीडियाधार सड़क का उन्नयन: 459.25 लाख रुपए की लागत से 90% कार्य पूरा।
रामपुर–पलाऊ सड़क: 364.13 लाख रुपए खर्च कर निर्माण पूरा।
गेहल–डीमाइना–डसाकना लिंक रोड: 217.52 लाख रुपए से कार्य पूर्ण।
चाडना–खीलधार सायाधार सड़क मार्ग: 275.37 लाख रुपए की लागत से निर्माण पूरा।
रेणुका बांध परियोजना को लेकर निर्देश
विनय कुमार ने
रेणुका बांध परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों के युवाओं को
स्थानीय आईटीआई में पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के तहत प्रायोजित किया जाए।
विभागों ने प्रस्तुत की तीन वर्षों की उपलब्धियां
बैठक में सभी विभागों द्वारा पिछले तीन वर्षों के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य बिंदु
कल्याण विभाग
विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1646 लाभार्थियों को पेंशन प्रदान।
स्वर्ण जयंती आश्रय योजना: 24 लाभार्थियों को 36 लाख रुपये।
अंतर्जातीय विवाह योजना: 3 लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की राशि।
जल शक्ति विभाग
324 ग्रेविटी वाटर योजनाएं पूरी।
30 उठाऊ पेयजल योजनाएं पूर्ण।
6 ग्रेविटी एवं 2 उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रगतिशील।
उपस्थित अधिकारी एवं सदस्य
एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
बैठक में बीडीओ संगडाह नेहा नेगी, बीडीसी चेयरमैन तेजेन्द्र कमल,
प्रधान परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र, मित्र सिंह तोमर सहित समिति के सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य,
विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।