शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के नाहन में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा संगम शिक्षा व्यवस्था पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन का शुभारंभ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा तथा निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग राज्य का सबसे बड़ा विभाग है और इसे सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल क्लस्टर प्रणाली की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में गिरती पंजीकरण दर को देखते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ यह प्रणाली लागू की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से अलग-थलग पड़े एकल विद्यालयों की समस्या का समाधान किया जा सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश साक्षरता दर में देश में अग्रणी है, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षा व्यवस्था में एकत्रिकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याएं भी सुनीं।
शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने स्कूल क्लस्टर प्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुति देते हुए बताया कि विद्यालय, विद्यार्थी और अध्यापक मिलकर शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने शिक्षकों से समय और परिस्थितियों के अनुरूप ढलते हुए विद्यार्थियों के हित में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिला सिरमौर में विभिन्न कक्षाओं में राजकीय विद्यालयों का पंजीकरण प्रतिशत राज्य औसत से अधिक है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि जिले के अधिकांश प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या 60 से कम है, जिसे ध्यान में रखते हुए क्लस्टर प्रणाली लागू की जा रही है।
शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूल क्लस्टर प्रणाली का उद्देश्य प्री-प्राइमरी से बारहवीं तक की शिक्षा को शिक्षक सहयोग के माध्यम से सुदृढ़ करना, गुणवत्ता पूर्ण एवं विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा प्रदान करना तथा राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना है। यह प्रणाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति और समग्र शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर यूडीआईएसई तथा विद्या शिक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश द्वारा भी विस्तृत प्रस्तुतियां दी गईं। निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली ने स्वागत संबोधन में संगम शिक्षा व्यवस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उपनिदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद बाली ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में गुणवत्ता नियंत्रण उप शिक्षा निदेशक रीता गुप्ता, उप निदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर सहित जिला सिरमौर के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
