नाहन में 6 जनवरी को संगम शिक्षा व्यवस्था पर जिला कार्यशाला

rakesh nandan

03/01/2026

हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संगम स्तरीय शिक्षा व्यवस्था को लागू किया गया है, जिसकी प्रमुख विशेषता यह है कि प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक विद्यालयों को एक एकीकृत इकाई के रूप में विकसित किया गया है।

इसी विषय को लेकर सिरमौर जिला का जिला स्तरीय संगम शिक्षा सम्मेलन 6 जनवरी को नाहन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे और वे नई शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्कूलों के प्रमुखों से संवाद करेंगे।

नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हिमेन्द्र बाली ने बताया कि इस जिला स्तरीय सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा सचिव भी भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान संगम शिक्षा व्यवस्था के उद्देश्यों, मूल अवधारणा और क्रियान्वयन पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षण संस्थानों के प्रमुख भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली से जोड़ना, आपसी समन्वय को मजबूत करना तथा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है।