समृद्ध हिमाचल 2045 के लिए एमएसहिप्पा ने 26 अगस्त तक ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए

rakesh nandan

11/08/2025

समृद्ध और आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (एमएसहिप्पा) ने 26 अगस्त तक ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए हैं।

‘समृद्ध हिमाचल-2045’ प्रश्नावली

  • 17 प्रश्नों की ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली जारी

  • जन-केंद्रित और दीर्घकालिक सोच के साथ तैयार

  • नागरिकों, संस्थानों और हिमाचली प्रवासी समुदाय से विचार, आकांक्षाएं और नवाचार आमंत्रित

कैसे भेजें अपने सुझाव

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है। इसके अलावा, Google Form लिंक और QR कोड भी उपलब्ध हैं।
इन माध्यमों से आम लोग 26 अगस्त तक अपने सुझाव या विचार भेज सकते हैं।

नागरिकों से अपील

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समृद्ध एवं आत्मनिर्भर हिमाचल 2045 के निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने और अपने विचार साझा करने की अपील की है।

Leave a Comment